Star all-rounder Ravindra Jadeja has become the third Indian player to achieve an elusive feat in international cricket. Jadeja featured in his 50th Test match for India, in the second Test against Australia in the ongoing Border-Gavaskar Trophy. He has now become the third Indian to play 50 matches across all three formats of the game.
मेलबर्न में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत में रवींद्र जडेजा ने भी बेहद अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में 57 रन बनाने वाले जडेजा ने इस मैच में तीन विकेट भी झटके. बाएं हाथ के भारतीय ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को खेलकर अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
#RavindraJadeja #MSDhoni #ViratKohli